समर्थक

Monday 11 March 2013

‘‘चिड़िया रानी’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

 मीठा राग सुनाती हो।
आनन-फानन में उड़ करके,
आसमान तक जाती हो।।

मेरे अगर पंख होते तो,
मैं भी नभ तक हो आता।
पेड़ों के ऊपर जा करके,
ताजे-मीठे फल खाता।।

जब मन करता मैं उड़ कर के,
नानी जी के घर जाता।
आसमान में कलाबाजियाँ, 
कर के सबको दिखलाता।।

सूरज उगने से पहले तुम,
नित्य-प्रति उठ जाती हो।
चीं-चीं, चूँ-चूँ वाले स्वर से ,
मुझको रोज जगाती हो।।

तुम मुझको सन्देशा देती,
रोज सवेरे उठा करो।
पुस्तक-कॉपी को ले करके,
पढ़ने में नित जुटा करो।।

चिड़िया रानी बड़ी सयानी,
कितनी मेहनत करती हो।
दाना-दाना बीन-बीन कर,
पेट हमेशा भरती हो।।

अपने कामों से मेहनत का,
पथ हमको दिखलाती हो।
जीवन श्रम के लिए बना है,
सीख यही सिखलाती हो।।

8 comments:

  1. वाह आदरणीय गुरुदेव श्री वाह बहुत ही मीठी कविता सुन्दर भाव से सुसज्जित लाजवाब हार्दिक बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  2. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति मंगलवारीय चर्चा मंच पर ।।

    ReplyDelete
  3. बचपन में ले जाते हैं आप गुरु जी ,ऐसी सुंदर रचनाओं के साथ ..
    शुक्रिया जी

    ReplyDelete
  4. दाना दाना खोय कै सोचे चिरी मुँडेर ।
    जों पहुंची मैं नीड पै चुन चुन लेंगे घेर ॥

    ReplyDelete
  5. आपकी यह प्रविष्टि कल के चर्चा मंच पर है
    आभार

    ReplyDelete
  6. अति सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete


  7. सुंदर बाल कविता—एक थी गौरैया
    साथ ही एक संदेश—जीव जगत के
    संरक्षण के लिये.

    ReplyDelete
  8. bahut sundar geet ..tazgi dene
    wali .....

    ReplyDelete